सपना चौधरी ने मंच पर बिखेरे जलवे

0
418

सपना चौधरी ने मंच पर बिखेरे जलवे
डिज़ाइनर रोहित रॉय की शो स्टॉपर बनी सपना
तीसरे दिन हुआ देहरादून फैशन वीक का समापन
देहरादून।


Sinmit communications और फैशन वॉक managment की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय कमल ज्वैलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड देहरादून फैशन वीक के तीसरे दिन टीवी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने जलवे बिखेरे। उनके मंच पर आते ही पूरा समां तालियों से गूंज उठा। सपना फैशन वीक में डिज़ाइनर रोहित रॉय की शो-स्टॉपर बनकर पहुंची थी।


24 सितंबर से शुरू हुआ देहरादून फैशन वीक तीसरे दिन रविवार को समाप्त हो गया। इस दौरान हर किसी की जुबां पर डांसर सपना चौधरी का नाम रहा। सपना के मंच पर आते ही पूरा समां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रविवार को यहां डिज़ाइनर मुकेश दुबे, हैदर अली, फेहद, ऑरिन नायाब, आदिल मिर्जा, तानिया सेन, सुजय दास गुप्ता, समीर बर्मन, नाजिन अली खान की ड्रेसेस ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान ऑरिन नायाब, आदिल मिर्जा और सुजय दास के कलेक्शन एक्सक्लूसिव रहे। डिज़ाइनर रोहित रॉय की ड्रेस पहन सपना चौधरी उनकी शो स्टॉपर रही। इस मौके पर sinmit कम्युनिकेशन्स के ओनर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि सपना चौधरी शो से पहले उत्तराखंड को नजदीक से देखने के लिए मसूरी गयी थी। बताया कि शो कोरियोग्राफर में आकांशा गुप्ता, अजेंद्र गौतम, जैज़, हेमंत कालिया शामिल रहे। वहीं कमल ज्वेलर्स, ब्लेंडर्स प्राइड, उत्तराखंड टूरिज्म, फैशन डिज़ाइनर कॉउंसिल ऑफ उत्तराखंड, जेबीसीसी, नेहा क्लासिस्ट इंस्पिरेशन पीआर ने विशेष सहयोग किया।
—-