देहरादून फैशन वीक में विंदू दारा सिंह ने की वॉक मॉडल्स ने बिखेरे रैंप पर जलवे

0
431

देहरादून फैशन वीक में विंदू दारा सिंह ने की वॉक
मॉडल्स ने बिखेरे रैंप पर जलवे

सपना चौधरी 26 को होंगी शो में
देहरादून।
Sinmit communications और फैशन वॉक managment की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय कमल ज्वैलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड देहरादून फैशन वीक का आगाज हो गया। 24 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाले इस फैशन वीक और लाइफ स्टाइल शो में शुक्रवार को पहले दिन अभिनेता विंदु दारा सिंह विशेष आकर्षण रहे। शो के दौरान दारा सिंह ने शोएब ज़ैद की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहन रैंप वॉक की। वहीं शो की शुरुआत नई दिल्ली से आये ड्रेस डिज़ाइनर दीपक त्रिमूर्ति की ड्रेस से हुई। इस मौके पर endreeka jhon, नेहा खान और हिमानी भारद्वाज, मनु आहूजा और विकास जायसवाल ड्रेस डिज़ाइनर के परिधानों में मॉडल्स ने रैंप वॉक किया । शनिवार को दिल्ली से अभिषेक वशिष्ठ, रुड़की से आईएनआईएफडी, सहारनपुर से पीआईएफटी,लक्ष्मी रावत, हरीश के वशिष्ठ, तनु वर्मा,सुप्रिया,अशफाक अहमद, आयुष सोनी, शिवानी सोनी, अन्नपूर्णा, यकशान,आयुषी, प्रियंका जयपाल के परिधानों में मॉडल्स नजर आएंगी।रविवार को यानी शो के अंतिम दिन मुकेश दुबे, हैदर आलू, फहद, औरैन नायाब,आदिल मिर्जा, तानिया सेन मजूमदार, सुजय दास गुप्ता, समीर बर्मन, नाजिन अली, अनुप्रिया शर्मा, कोमल राय, रोहित रॉय जैसे डिज़ाइनर यहां पहुंचेंगे। sinmit कम्युनिकेशन्स के ओनर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि सुजय दास की ड्रेस बिग बॉस में जाती हैं तो वहीं इनमें से कई ड्रेस डिज़ाइनर की ड्रेस फिल्मों में पहनी जा चुकी है। दलीप सिंधी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को सपना चौधरी डिज़ाइनर रोहित रॉय की शो स्टॉपर रहेंगी। जबकि शनिवार को टीवी एक्ट्रेस दीपिका आदित्रेय शो में पहुंचेंगी।शो कोरियोग्राफर में आकांशा गुप्ता, अजेंद्र गौतम, जैज़, हेमंत कालिया शामिल रहे। कमल ज्वेलर्स, ब्लेंडर्स प्राइड, उत्तराखंड टूरिज्म, फैशन डिज़ाइनर कॉउंसिल ऑफ उत्तराखंड, जेबीसीसी, नेहा क्लासिस्ट इंस्पिरेशन पीआर ने विशेष सहयोग किया।


—-
दारा सिंह को भायी शेरवानी की फिटिंग
बिंदू दारा सिंह ने यहां शोएब जैद की जो शेरवानी पहनी थी उसकी फिटिंग उनको खूब भायी। दारा सिंह ने भी शेरवानी की खूब तारीफ की। इस पर करीब 35 हजार की शेरवानी शोएब ने दारा सिंह को गिफ्ट में दे दी और इसके साथ ही देहरादून फैशन वीक दारा सिंह के लिए यादगार बन गया।