आप नेता कोठियाल ने किए गंगोत्री घाम के दर्शन

0
454

उत्तरकाशी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनेता जीत का आशीर्वाद लेने के लिए भगवान के द्वार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गुरूवार को गंगोत्री धाम पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से जीत का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की है। कोठियाल ने ट्वीटकर इसकी जानकारी दी है।
बता दें, कर्नल अजय कोठियाल जनसंपर्क के लिए उत्तरकाशी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गुरूवार को हर्षिल की जनता से मुलाकात की है। उससे पहले कोठियाल ने गंगोत्री धाम से 21 किलोमीटर पहले एक छोटे ले पहाड़ी गांव बगोरी में रुककर ग्रामीणों से मुलाकात की थी और गांव के बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद लेकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने के अपील की। चुनाव नजदीक आते ही राजनेता जीत का आशीर्वाद लेने के लिए भगवान के द्वार पहुंच रहे हैं।