चारधाम यात्रा पर यात्रियों की तय सीमित संख्या हुई समाप्त

0
185

चारधाम यात्रा पर यात्रियों की तय सीमित संख्या हुई समाप्त

तय सीमित संख्या समाप्त होने के पश्चात भी तीर्थ पुरोहित अब तक नाराज

चार धाम यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें चार धाम यात्रा पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है । जिसके तहत अब चारधाम यात्रा पर आने वाली यात्रियों की तय सीमित संख्या को समाप्त कर दिया है।लिहाजा अब चार धाम यात्रा में सभी यात्री दर्शन करने आ सकेंगे । ।

खबर फास्ट की टीम ने जब देवस्थानम बोर्ड को लेकर जमीनी स्तर पर पर तीर्थ पुरोहितों से बात की तो उनका कहना है की त्रिवेंद्र सरकार ने रातो रात कैबिनेट में देवस्थानम बोर्ड का प्रस्ताव पास किया और लागू कर दिया ।
उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाही की है, इस सरकार द्वारा हम चारों धाम के तीर्थ पुरोहितओ के साथ एक धोखा किया गया है सरकार द्वारा बिना हमसे सला मशवरा किए बिना ही यह देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं , वर्तमान सरकार द्वारा केवल अपने फायदे के लिए यह बोर्ड गठित किया गया है, अगर जल्द इस पर फैसला नहीं लिया गया तो वह कड़ा आंदोलन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का व माननीय प्रधानमंत्री का बहिष्कार करेंगे और आने वाले चुनाव में पूरे उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिलेगा ।