बासोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर का हुआ शिलान्यास कार्यक्रम

0
496

बासोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर का हुआ शिलान्यास कार्यक्रम

भिकियासैंण।विकास खण्ड अंतर्गत नव दुर्गा कालिका धाम बासोट श्रीमद् भागवत कथा जारी है।साथ ही मंदिर परिसर को भव्य व दिव्य रूप देने के लिये श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर निर्माण की आधारशिला मंत्रोच्चारण के रखी गयी।जिसमें पहली ईट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानि गोपाल दत्त उप्रेती आदि ने रखी।


विजयादशमी के मौके पर व्यास ज्योत्सना पाण्डेय ने कथा सुनाते हुये मर्यादा पुरूषोत्तम के चरित्र को प्रसंग सहित बताया।तथा कहा विजयादशमी असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक है।इस मौके भगवान सीता राम की आरती आकर्षण रही।मंदिर समिति की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर की ईटें भूमि पूजन कर गोपालदत्त उप्रेती,गौरी देवी , जगत सिंह नेगी, श्रीमान कैलाश चंद्र उप्रेती , जीवन्ती करगेती द्वारा रखी गई।इस मौके पर सैकड़ों लोग आधारशिला कार्यक्रम के गवाह बने।मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी ने सहयोग के लिये सभी का आभार जताया है।