गांधी भारत की सबसे बड़ी ताक़त: रणजीत

0
420

गांधी भारत की सबसे बड़ी ताक़त: रणजीत

रामनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा देश की सबसे बड़ी ताक़त है, जिसको पूरे विश्व में सम्मान के साथ देखा जाता है। यह विचार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने दूरस्थ दुर्गम गांव रामपुर टोंगिया वन गांव के प्राथमिक पाठशाला के बालकों को संबोधित करते हुए प्रकट किए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय ग्रामीण प्रवास कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वन गांव रामपुर टोंगिया पहुंचे पूर्व विधायक रणजीत रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया। बाद में प्राथमिक पाठशाला में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर रावत ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उनसे बापू के सदाचार व अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की। रावत ने कहा कि गांधीवाद की शक्ति का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में रहते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का दिन-रात जाप करने वालों को भी विदेशी जाने पर या विदेशी अतिथियों के सामने मजबूरी में गांधी के ही नाम की माला जपनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि देश के रोम-रोम में गांधी का विचार पनपता है। गांधी के रास्ते पर चलकर ही मानवता व लोकतंत्र दोनो की रक्षा की जा सकती है। इस मौके पर ममता आर्या, संजय कुमार, महेश पन्डित, नंदलाल, अमित कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, हरिराम, मदन मोहन, नंदलाल भारती, रमेश चन्द्र, लीला देवी, दीपा देवी, मुन्नी देवी, भवानी देवी, नंदी देवी, विमला देवी, राहुल कुमार, अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रेम जैन, महेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, अतुल अग्रवाल, विरेन्द्र तिवारी, महेश पाण्डे, विनय पलड़िया, विरेन्द्र लटवाल, सुमित तिवारी, प्रशान्त पान्डे, कैलाश त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।