कभी मंदिर गयी नही फिर भी केरल में मुस्लिम महिला ने बनाई श्री कृष्ण की 500 पेंटिग्स

0
277

नई दिल्ली। केरल में एक मुस्लिम महिला ने भगवान कृष्ण की 500 पेंटिंग्स से ज्यादा बनाई है। कोझिकोड जिले की रहने वाली इस महिला ने बीते 6 सालों में यह पेंटिग्स तैयार की है। जसाना सलीम कोयलांदी शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने भगवान कृष्ण की 500 से ज्यादा तस्वीरें बनाई हैं। पिछले हफ्ते पठानामिथिथा जिले के उलायंद शहर में स्थित श्री कृष्णा मंदिर में जसाना सलीम को अपनी तस्वीरें दिखाने का मौका मिला था। यह पहला मौका था जब जसाना सलीम ने मंदिर के अंदर से श्रीकृष्ण की मूर्ति को देखा था।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा मैं पिछले सिर्फ 6 सालों से कृष्ण की तस्वीरें बना रही हूं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी कोई चित्र नहीं बनाई। यहां तक कि मैंने अपनी परीक्षा में भारत का नक्शा भी नहीं बनाया था। लेकिन कृष्ण की तस्वीर मेरे दिमाग में कई सालों से बनी थी। माजिद और सोफिया की बेटी सजाना एक ट्रेडिशलन मुस्लिम परिवार से आती है। उनका कहना है कि उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों को यह तस्वीरें दी हैं। यह मंदिर थ्रिसूर जिले में स्थित हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने उनसे कहा कि वो इन तस्वीरों की बिक्री शुरू करें। रिश्तेदारों और समुदाय के लोगों की कड़ी आपत्ति के बावजूद जसना सलीम ने भगवान कृष्ण के बाल रूप की 500 से अधिक पेंटिंग बनाई हैं, जिन्हें राज्य के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे हैं। पथानमथिट्टा जिले के पांडलम के करीब स्थित उलानादु श्री कृष्णा स्वामी मंदिर ने कृष्ण के बालरूप की पेंटिंग के लिए जसना से औपचारिक तौर पर अनुरोध किया और रविवार को उन्हें आमंत्रित कर उनसे पेंटिंग ली।