एन एस एस छरबा ने रक्तदान से मानवता का संदेश दिया

0
205

एन एस एस छरबा ने रक्तदान से मानवता का संदेश दिया

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा, जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय ब्लड बैंक देहरादून के समन्वय से छरबा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने रक्तदान कर रक्त दाताओं को प्रेरित करने का कार्य किया। मुख्य अतिथि रेड क्रॉस चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी ने एन एस एस राजकीय इंटर कॉलेज छरबा द्वारा तैयार किए गए भारत के संविधान की उद्देशिका के शिलालेख का लोकार्पण किया । उन्होंने रेड क्रॉस का इतिहास भी स्वयंसेवकों को बताया और रक्तदान महादान है इस बात को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के माध्यम से जो रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, उसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रॉस को सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस के अच्छे कार्यों के लिए राज्यपाल द्वारा भी पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। यह पुरस्कार हमें कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारा मनोबल बढ़ाते हैं। उन्होंने रेड क्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन की संस्तुति पर गोरखा बस्ती में आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक राहुल थापा को ट्रैक सूट व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि बाढ़ एवं आपदा के दौरान राहुल थापा ने एक स्वयंसेवक के रूप में बस्ती के छोटे बच्चों एवं घरों के सामान को बचाने में उनकी मदद की थी और साथ ही साथ नदी पर अस्थाई बांध बनाने के लिए भी एक टीम बनाकर प्रयास किया। जिससे बस्ती वासियों को काफी राहत मिली थी। बस्ती के लोगों द्वारा यह जानकारी एनएसएस द्वारा किए गए सर्वे में प्राप्त हुई थी। विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सचिव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष सिंह चौहान ने कहा कि यदि हम अपने जीवन में अच्छे कार्य करते हैं। दूसरों की भलाई करते हैं । दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं, तो इन्हीं कर्मों का फल हम आशीर्वाद के रूप में प्राप्त करते हैं। छात्र छात्राओं को अपने युवा काल में अपने देश के लिए वह देश के लोगों के लिए कुछ ना कुछ अवश्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान व समाजसेवी रूमी राम जसवाल ने कहा कि समाज में लगातार मानवता वह दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने में कठिनाइयां तो आती है, किंतु इससे बड़ा संतोष जनक कार्य शायद ही कोई हो। आज पहली बार रक्तदान करने पर मुझे जो खुशी हो रही है, उसको बयान नहीं किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रुद्रपुर सुदर्शन प्रसाद खंडूरी ने कहा कि यदि युवा समाज में अच्छे संस्कार लेकर जाते हैं। अच्छी योजना बनाते हैं। अच्छे कार्य करते हैं , तो निश्चित रूप से देश के युवाओं का भविष्य भी अच्छा ही होगा इसलिए सदैव दूसरों की भलाई करें। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने सभी का आभार ज्ञापित किया और जिन स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार किया गया रक्त दाताओं को तैयार किया गया उनको भी पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सर्वप्रथम स्वयं सेवकों द्वारा बुके भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। “स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें” एन एस एस गीत प्रस्तुत किया गया। गांधीजी व शास्त्री जी के चित्र पर सभी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांधी जी और शास्त्री जी के बारे में शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। आज विद्यालय में केवल एन एस एस के स्वयंसेवक ही एक दिवसीय नियमित शिविर के लिए उपस्थित रहे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संयोजक जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि आज शिविर में 29 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान रणजीत सिंह, छात्र नेता प्रिंस, जाहिद हुसैन, मनोज गोविल, पद्मिनी मल्होत्रा, पुष्पा भल्ला, पार्वती पांडे, रूपाली शर्मा, विकास कुमार, अनतेजा बिष्ट, मनोज राणा, आनंद प्रकाश यादव, मनोज रावत, मोहिनी यादव, संगीता खत्री, कांता रावत, मंजुला, अनीता, आनंदी, अनीशा, लक्ष्मी पुनेठा, राकेश कुमार, रजनीश कुमार, पीयूष, ज्योति, आराधना, अंकिता, महेश कुमार ओझा, अनूप कुमार अग्निहोत्री, प्रेम प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र दत्त भट्ट, शिवचरण बडोनी, अंकुश चौहान, खजान सिंह, गोपाल सिंह, रघुनाथ आर्य आदि उपस्थित रहे।