मसूरी। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। वहीं, मसूरी में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। बीते देर रात से ही हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। इतना ही नहीं लोगों गर्म कपड़ों का सहारा भी लेना पड़ रहा है।
गौर हो कि पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार देर शाम को मौसम ने मिजाज बदल लिया। बारिश और घने कोहरे से मौसम काफी सुहावना हो गया है। जिसका पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक भी मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बारिश के बाद लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड में तीन दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के जनपदों में अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी।