देहरादून। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर 1120 परिवारों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान 94 मकान मालिकों से 9,40,000 रुपयों का जुर्माना वसूला गया। वहीं, दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा भी 250 परिवारों का सत्यापन किया गया। कार्रवाई के दौरान 21 मकान मालिकों से 210,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जनपद में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है। कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नई बस्ती बलबीर रोड, पूरन बस्ती, संजय कॉलोनी, मोहनी रोड और इंदौर रोड आदि में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीम ने करीब 1120 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान 94 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 9,40,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भाऊवाला पुल के नीचे झुग्गियों व सेलाकुई क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 250 परिवारों का सत्यापन किया गया। साथ ही 21 मकान मालिकों से 210,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।