गरिबों के मसीहा रंजीत ने पहुचाई राहत सामग्री,खुद गये पीड़ितों के बीच

0
553

रामनगर – कोसी नदी पार बसे चुकूम गांव के लोग कोसी में आई बाढ़ के पानी से भारी मुसीबत में है। बाढ़ के पानी ने चुकूम गांव में भी भारी तबाही मचाई है। चुकूम ग्राम मे करीब 20 से ज्यादा घर आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं। पूर्व ग्राम प्रधान जसी राम द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत को फोन द्वारा सूचना देने पर आज 20 अक्टूबर को रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजन खाद्यान्न, त्रिपाल एवं अन्य जरूरी राहत सामग्री लेकर चुकूम ग्राम पहुंचे। जहां अभी तक चुकूम ग्राम में शासन-प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रतिनिधि अभी तक नहीं पहुंचे हैं वही रणजीत रावत को तुरंत सूचना मिलते ही ग्राम कुमेरिया से 9 किलोमीटर पैदल चलकर राहत सामग्री एवं अन्य जरूरी सामग्री के साथ आपदा पीड़ित परिवारों के मध्य पहुंचे और उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि इस आपदा में दुख की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, चंदू उप्रेती, ललित जोशी, राजेश नेगी, विशाल रावत, ललित कडाकोटि, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, पंकज बिष्ट, संदीप रावत, विकास रावत, रवि ठाकुर, ग्रामीण जन पूर्व प्रधान जसी राम, ग्राम प्रधान सीमा देवी, वीरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, मोहन सिंह, वालम सिंह आदि रहे।