रामलीला कार्यक्रम से लौटते वक्त सल्ट MLA महेश जीना पर हमला,

0
306

रामलीला कार्यक्रम से लौटते वक्त सल्ट MLA महेश जीना पर हमला,

सल्ट विधायक महेश जीना गुरूवार रात नौ बजे के आसपास देघाट में रामलीला कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।इस दौरान स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग के भाकुड़ा में उन पर हमला हुआ है।हमलवारों ने उनके साथ हाथापाई कर कार पर पत्थर भी मारे।विधायक को हल्की चोट आयी। जिनका प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्याल्दे में प्राथमिक उपचार किया गया।बताया गया है कि हमलवारों की संख्या तीन-चार रही है।जो शराब के नशे में थे।ग्रामीणों की तत्परता से एक को धर दबोचा जिसे राजस्व पुलिस के हवाले किया।गिरफ्त में आया व्यक्ति अपने को तथाकथित भाजपा उपाध्यक्ष बता रहा है।प्रशासन सूचना मिलते ही हरकत में आ गया है ।इस हमले की भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है।प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।