पूर्व पैरामिलिट्री संगठन ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल से भैंटकर सौंपा ज्ञापन

0
637

पूर्व पैरामिलिट्री संगठन ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल से भैंटकर सौंपा ज्ञापन

कॉनफैडरेसन आफ़ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रिटायर्ड एडिशनल डीजी ‌ एच.आर.सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय डेलिगेशन द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए  राज्यपाल से प्रदेश के हजारों सेवारत, सेवानिवृत एवं शहीद परिवारों के जवानों के पैंशन पुनर्वास एवं भलाई संबंधित मुद्दों को सुलझाने व निपटान वास्ते उत्तराखंड राज्य में अर्ध-सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग की ओर साथ ही शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता सम्मान राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपया करने की मांग की गई। ज्ञातव्य रहे कि पुर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 3 सितंबर 2021 को महामहिम राष्ट्रपति जी मुलाकात कर गुहार लगाई जा चुकी है।
तारादत्त शर्मा कार्डिनेटर ने एक सर्वे कराने की आवश्यकता पर बल दिया कि जिन जिलों में बहुतायत संख्या में पैरामिलिट्री परिवार आवास करते हैं वहां पर सीजीएचएस डिस्पेंसरियां/ वैलनेस सेंटर खोले जाएं ताकि सरहदी चौकीदारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
रिटायर्ड डीआईजी एस.पी.चमोली ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सुविधाओं के नाम पर अर्धसेनिक बलों के जवानों की पुर्णतया अनदेखी कर रही है जबकि अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड गठित करने व एक्स-मैन स्टेटस देने में कोई बड़े बजट की जरूरत नहीं बल्कि राज्य सरकार में इच्छा शक्ति की कमी साफ झलकती है। आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट उसी पार्टी को दिया जाएगा जो अर्धसेनिक बलों की जायज मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें ।
जयेंद्र सिंह राणा के अनुसार राज्यपाल  द्वारा अर्धसेनिक बलों द्वारा देश की आंतरिक,बाह्य सुरक्षा एवं चाक-चौबंद चौकसी की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि सभी जायज मुद्दों को हल करने वास्ते सरकार गंभीर है और पैरामिलिट्री मुद्दों को मुख्यमंत्री को सिफारिश के साथ भेजेंगे। महासचिव रणबीर सिंह ने गृहमंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 31 अगस्त 2021 के तुगलकी फरमान की कड़ी भर्त्सना की जिसमें पैरामिलिट्री फोर्सेस को सिविलियन फोर्स करार दिया गया। पैरामिलिट्री जवानों की पुरानी पैंशन बहाली, वन रैंक वन पेंशन, कैडर आफिसर्स को फोर्सेस डीजी बनाने व अन्य कल्याणार्थ मुद्दों को लेकर 14 फरवरी 2022 को पुलवामा शहीदी दिवस के मौके पर राजघाट, दिल्ली में शान्ति पुर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।