पति को मौत के घाट उतारने के बाद महिला ने की खुदकुशी

0
247

रुद्रपुर। रुद्रपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने सोते हुए पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह नीचे कमरे में जाकर खुद फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।रुद्रपुर के रंपुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर अपनी पत्नी 28 वर्षीय गीता दिवाकर के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी के बाद पति सुनील दिवाकर छत पर जाकर चटाई बिछाकर सो गया। देर रात पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति सुनील दिवाकर पर वारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद गीता नीचे कमरे में जाकर पंखे के सहारे खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आस पड़ोस में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है।