जीते हुए सदस्यों से नगर निगम के सर्वागींण विकास में अपनी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने की अपील की

0
597

जीते हुए सदस्यों से नगर निगम के सर्वागींण विकास में अपनी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने की अपील की
कोटद्वार। जिला योजना समिति में नगर निगम के कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थित चार पार्षदों सहित एक भाजपा के पार्षद के जिला योजना समिति का सदस्य बनने पर नगर निगम की महापौर ने जीते हुए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही जीते हुए सदस्यों से नगर निगम के सर्वागींण विकास में अपनी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। गौरतलब है कि विगत दिनों पौडी में जिला योजना समिति के चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिसमें कोटद्वार नगर निगम के कांग्रेस तथा कांग्रेस समर्थित चार उम्मीदवार अनिल रावत, अमित नेगी, पिंकी रावत तथा बीना देवी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत का परचम लहराया है, जबकि भाजपा का एक मात्र प्रत्याशी सुभाष पांडे को विजय हासिल हुई। नगर निगम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में महापौर  हेमलता नेगी ने सभी जीते हुए जिला योजना समिति के सदस्यों को शुभकामनाऐं देते हुए नगर निगम के समग्र विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। जीते हुए सदस्यों ने भी पूरी शक्ति के साथ नगर निगम के मुद्दों को जिला योजना समिति में रखने का भरोसा दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त पार्षद सुखपाल शाह, अनिल नेगी, हरीश नेगी, विपिन डोबरियाल, कमल सिंह, नईम अहमद, गिंदी दास, कुलदीप काम्बोज, जगदीश मेहरा, मनोज पांथरी, सोनिया नेगी, रोहणी देवी सहित नामित पार्षद, मालती बिष्ट, परशुराम, आशा डबराल, पंकज भाटिया मौजूद थे।