प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले बड़ी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को केदारपुरी के दौरे पर पहुंचे हैं. धामी यहां केवल पीएम मोदी के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायज़ा ही नहीं लेंगे बल्कि एक बड़ी भूमिका तैयार करेंगे. धामी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद के भी केदारनाथ पहुंचने की खबरें हैं. माना जा रहा है कि धामी यहां तीर्थ पुरोहितों से चर्चा करने और उनकी नाराज़गी दूर करने के मकसद से पहुंचे हैं. धामी के इस दौरे को पीएम मोदी के दौरे से पहले महत्वपूर्ण समझा जा रहा है क्योंकि हाल में यहां भाजपा नेताओं का भारी विरोध हो चुका है.
आगामी 5 नवंबर को मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर भाजपा अतिरिक्त सावधानी बरतने की कोशिश कर रही है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत को धामों में पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा. खबरों की मानें तो धनसिंह के साथ तो पुरोहितों ने धक्का मुक्की तक की. खबरों के अनुसार तीर्थ पुरोहितों का एक वर्ग पीएम मोदी का भी विरोध करने की चेतावनी दे चुका है. इन हालात में, केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करने पहुंच रहे मोदी से पहले धामी का दौरा महत्वपूर्ण है.
अपने केदारपुरी के दौरे को लेकर खुद धामी ने ट्वीट्स करते हुए बताया कि वह यहां मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायज़ा लेने के साथ ही विभागों व अधिकारियों को संबंधित निर्देश भी दिए. एक ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि प्रदेश में चारधाम पुनर्निर्माण का कार्य तेज़ गति से हो रहा है. केदारनाथ में पहले चरण का काम हो चुका है जबकि दूसरे चरण के काम प्रगति पर हैं. इससे पहले धामी ने मंगलवार को इस संबंध में कुछ और ट्वीट्स भी किए.