मुख्यमंत्री ने सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला में किया प्रतिभाग

0
305

मुख्यमंत्री ने सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला में किया प्रतिभाग

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित श्री सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री सेमनागराजा को नमन करते हुए कहा कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से चाहे धार्मिक मेले हो, धार्मिक स्थल हो या धार्मिक क्रिया कलाप हो इनको लेकर भारत का पूरे विश्व में वर्चस्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे लोग पहले योग करते थे किन्तु योग को स्वीकार नहीं करते थे। अब पूरी दुनिया योग को स्वीकार करती है। इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही जाता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की पूरी दुनिया में एक नई पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा हमारे राज्य में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में चारधाम यात्र मार्ग का निर्माण एवं रेलवे लाइन निर्माण जैसे प्रमुख कार्य इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब हमारे राज्य को 25 वर्ष होंगे तब हमारा राज्य एक युवा राज्य होगा, डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड को देश का एक सर्वश्रेठ राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि जब से मैने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है मेरे द्वारा राज्य हित व जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो द्वारा मेरे द्वारा लिए गये फैसलों पर टिप्पणी की जा रही है कि आखिर मेरे द्वारा लिए गये निर्णयों एवं घोषणाओं को पूरा करने के लिए धन कहां से आयेगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के साथ -साथ प्रदेश का वित्त मंत्री भी हूँ। राज्य का वित्तीय आंकलन करने के बाद ही मेरे द्वारा राज्य हित व जनहित में निर्णय लिये जाते हैं तथा घोषणाएं की जाती है। उन्होंन कहा कि मैं जो घोषणाएं कर रहा हूँ उन्हें पूरा भी जरूर करूंगा।