उत्तराखंड और यूपी के बीच चल रहे परिसंपत्ति विवाद में हुए समझौते पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये है….दअरसल कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था.. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष, गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित थे इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने परिसंपत्तियों के समझौते के मामले में उत्तर प्रदेश के आगे सरेंडर किया है। परिसंपत्तियों के समझौते का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राज्यपाल से मिलेगी साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। कांग्रेस इस समझौते को पूरी तरह से खारिज करती है। जबकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में भी उठाएगी