ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत

0
390

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व की के मोतीचूर रेंज में बीते रात ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। वन महकमे के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था, तभी एक मालगाड़ी वहां से गुजरी। इस दौरान 5 वर्षीय नर हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया।
इस घटना के बाद से ही पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है। रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार गश्त की जाती है। यह ट्रैक काफी लंबा है। हाथी कब कहां से पार करें यह तय नहीं होता। घटना बीती रात दो बजे की बताई जा रही है।ंगली जानवरों की सुरक्षा में वनकर्मी लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि हाथियों की लगातार मौत हो रही है. हालांकि, वन कर्मियों को यह हमेशा ही अंदाजा रहता है कि हाथियों का झुंड एलीफेंट कोरिडोर से होकर ही गुजरता है। ऐसे में ट्रेन के आने के समय पर एलीफैंट कॉरिडोर पर गश्ती दल का ना होना, बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।