स्थानीय उत्पादों के बढ़ावे के लिए सरकार कर रही काम :सीएम

0
641

स्थानीय उत्पादों के बढ़ावे के लिए सरकार कर रही काम :सीएम

उतरा स्टेट एम्पोरियम बनने से स्थानीय उत्पादों को मिल गया बाजार
चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में ‘उत्तरा’ स्टेट एम्पोरियम एवं ग्रामीण हाट बाजार के पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। जिसमें ₹161.47 लाख की लागत से उत्तरा स्टेट इम्पोरियम निर्माण, ₹138 लाख की लागत से ग्रामीण हाट बाजार का पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत समूहों को अनुदान राशि के चेक वितरित किए व कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि ‘उत्तरा’ स्टेट एम्पोरियम के निर्माण से लोगों को अपने स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार मिल गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे लोगों की अजीविका में वृद्धि होगी साथ ही उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रदेश में महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पुरूषों के साथ महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त होना जरूरी है।

झीलवाला बनेगी सड़क,नहर होगी अंडर ग्राउंड
—————-
मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामसभा डांडी में झीलवाला नहर को भूमिगत एवं सड़क का निर्माण कार्य कराए जाने, घमण्डपुर- जीवनवाला के मध्य पुल का निर्माण कराए जाने, सौड़ा सिरोली में आन्तरिक सड़कों का निर्माण कराए जाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थानो का उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की।उन्होंने ग्राम पंचायत कुडियाल में प्रकाश पंत मार्ग से थानों भोगपुर तक 2 किमी मार्ग का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्रान्तर्गत धमेन्द्र रावत के पोल्ट्री फार्म में आग लगने से हुई क्षति का आकलन कर उपजिलाधिकारी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व सीएम त्रिबेन्द्र सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य अनिता सेमवाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश सेमवाल,अशोक कपरूवान रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध जायसवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट सहित न्याय पंचायत के सभी ग्राम प्रधान गण,सभी बिभागो के अधिकारी मौजूद रहे।