जॉइनिंग लेटर को लेकर सैकड़ो बेरोजगार बैठे आयोग के बाहर, एक घन्टे के भीतर बन गयी बात

0
433

जॉइनिंग लेटर को लेकर सैकड़ो बेरोजगार बैठे आयोग के बाहर, एक घन्टे के भीतर बन गयी बात
——————–

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में जॉइनिंग लेटर से वंचित रहे बेरोजगार पहुंचे और आयोग के सामने अपनी बात रखी। बेरोजगारों के 1 घंटे बैठने के बाद ही चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 121 बच्चों के संस्तुति पत्र में से 58 पत्र वन विभाग को भेज दिए इसके साथ ही आबकारी और प्रवर्तन सिपाही के संस्तुति पत्र भी भेज दिए। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड के 121 बेरोजगारों की लिस्ट आयोग ने विभाग को नहीं भेजी थी इसको लेकर प्रदेश के कोने-कोने से सभी 121 बेरोजगार आयोग पहुंचे थे इनमें से आयोग ने उसी समय 58 लोगों की स्तुति पत्र विभाग को भेज दिए हैं लेकिन बाकी लोगों के संस्तुति पत्र भी जल्द से जल्द भेजने की मांग की है। राम कंडवाल ने कहा कि भले ही उनके द्वारा आयोग में 1 घंटे बैठने के बाद आयोग ने एकाएक संस्तुति पत्र भेज दिया हूं लेकिन अभी भी कहीं संस्तुति पत्र भेजने बाकी हैं जो जल्द से जल्द आयोग भेजने का काम करें तब हमारी असली जीत होगी और ।