इंस्पेक्टर विजय सिंह ने संभाला पदभार

0
845

इंस्पेक्टर विजय सिंह ने संभाला पदभार
कोटद्वार।कोटद्वार कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट का तबादला हरिद्वार हो गया है। उनके स्थान पर क्राईम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के प्रभारी विजय सिंह ने कोतवाली प्रभारी का पदभार संभाला है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट का हरिद्वार तबादला हो गया था, जिस कारण गुरूवार दोपहर उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह पूर्व में भी यहां चौकी इंजार्च व वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि जन सहयोग से नगर में अमन चैन कायम किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपना सहयोग बनाए रखने की अपील की है।