कण्वनगरी फुटबॉल क्लब बना चैंपियन “

0
392

“कण्वनगरी फुटबॉल क्लब बना चैंपियन ”
कोटद्वार फुटबॉल संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय हेम सिंह थापा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मुक़ाबला कण्वनगरीक्षFC ने 6-5 से थापा सर एकादश को हराकर अपने नाम किआ | मैच का उद्घाटन थापा जी के परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिस संघ के संरक्षक BD Sharma , अध्यक्ष श्री दर्शन भंडारी आदि ने पुष्प भेंट कर उनको श्रद्धांजलि दी |कण्वनगरी सीनियर्स ने 7मिनट में यश रावत के गोल से बढ़त बना ली, 41 मिनट में नवीन की पेनल्टी से 1-1 स्कोर माध्यतर तक बराबरी पे रहा | दूसरे हाफ में 67मिनट दीपक नेगी के गोल से कंवा नगरी ने फिर बढ़त बना ली | मैच के अंतिम समय में नवीन ने चपलटा से एक गोल दाग़ कर स्कोर बराबरी पर ला दिआ | टाई ब्रेकर में शिवम् बिष्ट के बेहतरीन गोल रक्षण से कंवा नगरी fc ने मैच जीत लिया | कण्वनगरी के अंकुल नेगी को प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट, शिवम् बिष्ट को बेस्ट गोल कीपर, अमित नेगी को उदायमान खिलाडी वह ताड़केश्वर fc को फेयर प्ले ट्रॉफी से नावाजा गया विजेता टीम को 10,000 वह ट्रॉफी और उपविजेता ते को 7,000 वह ट्रॉफी थापा जी के परिवार द्वारा प्रदान की गयी।पूर्व खिलाडी भारत नेगी, दीपक, साहिल रावत आदि मौजूद रहे |मैच के निर्णायक अरुण गुसाईं, शिवा चौधरी वह पारस रहे | मैच का आँखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं और तरुण ईष्टवाल ने सुनाया।