नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला ने किया निकाह

0
453

लंदन। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई बर्मिंघम में एक छोटे समारोह के दौरान शादी कर ली है। मलाला ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। तस्वीरें पोस्ट करते हुए मलाला ने लिखा उन्होंने घर पर ही शादी रचाई है और वह आगे जीवन के लिए उत्साहित हैं। मलाला ने ट्विटर पर लिखा, ष्आज मेरी जिंदगी का बेहद खास दिन है, असर और मैंने शादी कर ली है। हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर ही निकाह समारोह पूरा किया। कृपया हमें अपनी दुआएं दें. आगे के सफर में साथ चलने के लिए हम उत्साहित हैं।