पीआरडी जवानों का अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच

0
246

देहरादून। प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हे हाथीबड़कला के समीप बैरिकेंटिग लगाकर रोका गया। जिससे नाराज पीआरडी जवानों ने वहीं सड़क पर बैठ कर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पीआरडी जवानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया। सीएम आवास कूच के दौरान पीआरडी जवानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। पीआरडी जवानों के मुख्यमंत्री आवास कूच की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा हाथीबड़कला के समीप बैरिकेंटिग लगाकर पीआरडी जवानों को रोक दिया गया। जिसके बाद पीआरडी जवानों ने वहीं धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी।
पीआरडी जवानों का कहना है कि कोरोना काल के समय में प्रदेश कि विभिन्न गैर सरकारी कार्यालयों और थाना चौकियों में उन्होने अपनी सेवाएं दी है। लेकिन कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसे में उन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पीआरडी जवानों का कहना है कि उनकी साल भर नौकरी व मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगे है जिन्हे सरकार को पूरा करना चाहिए। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो वह उग्र आंदोलन पर मजबूर होगें।