सैनिक कल्याण मंत्री ने 56 शहीद स्वजनों को किया सम्मानित

0
177

हल्द्वानी। शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। जहां बड़ी संख्या में शहीदों के स्वजन पहुंचे हैं और उन्हें ताम्र पत्र देकर और साल ओढा़कर सम्मानित किया गया।उत्तराखंड में सैनिकों को सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हर जिले में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शहीद सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युद्ध के दौरान शहीद हुए लोगों के स्वजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून में पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम बनाया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश के 17 सौ से ज्यादा शहीदों के घर आंगन की मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए सम्मान यात्रा निकालकर सभी शहीदो के घर से मिट्टी एकत्र की गई है और उस मिट्टी के जरिए ही सैन्य धाम का निर्माण होना है। शनिवार को रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे हैं। जिसके माध्यम से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। हल्द्वानी के कई स्कूलों के बच्चों ने मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देशभक्ति का वातावरण पैदा कर दिया।