कालागढ़ पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया सूखा स्रोत नदी का दौरा, भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
कालागढ़ । कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन करने पहुँचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कालागढ़ पहुंच फीता काटकर कांग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन किया व कालागढ़ की हालत को देख प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे ।
शुक्रवार को कालागढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कालागढ़ पहुंचकर सूखा स्रोत नदी का निरीक्षण किया व उन मकानों को देखा जो बरसात में सूखा स्रोत नदी में बह गए थे । तत्पश्चात नेगी ने केंद्रीय कलोनी में कोंग्रेस कार्यालय का उद्धघाटन किया व लोगो को सम्बोधित कर वर्तमान उत्तराखंड सरकार पर खूब बरसे । बड़े पैमाने पर हुए ध्वस्तीकरण , विस्थापन व सीमांकन को सुरेंद्र सिंह नेगी ने चुनावी मुद्दा बनाया । वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए नेगी ने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने कालागढ़ की जो दुर्दशा की है वह बहुत ही दुःखद है इन पांच सालों में क्षेत्र के विधायक व सांसद ने एक बार भी कालागढ़ का हाल जानना उचित नही समझा ।
अपने सम्बोधन के दौरान नेगी ने केटीआर में 10 हजार पेड़ काटने को लेकर भी सरकार को निशाना बनाया । बकौल नेगी अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस सरकार आती है तो कालागढ़ के जीर्णोद्धार के लिए मजबूत से मजबूत कदम उठाया जायेगा व मृत पड़े इस कालागढ़ में सीमांकन कराकर कालागढ़ को फिर से प्राण डालने का भरसक प्रयास किया जायेगा । कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान राजेश्वर कुमार अग्रवाल को कांग्रेस कोटद्वार का जिला महासचिव बनाया गया । इस मौके पर कोटद्वार महापौर हेमलता नेगी , कालागढ़ नगर अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा , केनिंग कुमार , मो यूसुफ , अंशुल आदिवाल , राजीव कश्यप , प्रीतम रौतेला , विजय रौतेला व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।