शादियों के सीजन में टमाटर भी लाल,महंगाई बेहाल

0
186

महंगाई की आग में गरीब की थाली से दालें पहले ही गायब हो गई। अब शादियों के सीजन में टमाटर भी लाल हो गए। देहरादून में टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। नया आलू 35 पर टिका हुआ है।
फूलगोभी ने थोड़ी राहत दी है 60 से 40 पर आ गई। शिमला मिर्च 60, बाकी अन्य सीजनल सब्जियों के भाव 30-40 रुपये से ऊपर ही चल रहे हैं।
सेहत के लिए मुफीद समझे जाने वाले सर्दियों के सीजन में, एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर,खाद्य तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी के कारण फिलहाल आमजन के किचन का बजट गड़बड़ा हुआ है। जिसकी वजह से सर्दियों में सेहत सँवारने की खुशी आमजन के चेहरे से गायब है।
अगर किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाती तो खाद्य पदार्थ और सब्जियां की कीमतों में कुछ राहत मिलती।