राज्य स्थापना के 21 वर्षो पर भी मूल भूत सुविधाओं से बंचित ग्रामीण ।

0
154

राज्य स्थापना के 21 वर्षो पर भी मूल भूत सुविधाओं से बंचित ग्रामीण ।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस जहां आज एक ओर पूरे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । वही आज भी उत्तराखंड के नैनीताल जिला कई ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ,इसका एक उदाहरण कालाढूंगी विधानसभा के उधम सिंह नगर व नैनीताल को जोड़ने वाला बैलपड़ाव- बाजपुर मुख्य मार्ग का है जिसका आज भी हाल आज जस का तस है ।आपको बता दें कि यह मुख्य मोटर मार्ग कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी जोड़ता है जिसका सीधा असर पर्यटन को बढ़ावा देने की उत्तराखंड सरकार की बाद झूठी साबित होती नजर आ रही है ।
वहीं बाजपुर नगर किसानों की उपयोगिता हेतु मिलने वाले सामान के लिए भी प्रसिद्ध है चाहे बीज,खाद या कृषि यंत्रों की बात करें यह सभी किसानों की उपयोग में आने सामान बाजपुर नगर में आसानी से उपलब्ध हो जाते है ।यह मुख्य मार्ग न बन पाने के कारण यह सड़क अब बिरानी की कगार पर है ,वही बरसातों के समय मजबूरी में चल रहे राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बन जाती है ।
इस मुख्य मार्ग पर कई नामी विद्यालय भी हैं परंतु विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राएं बहुत मजबूरी से विद्यालय आ जा रहे हैं वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भगवान सिंह रौतेला ने इस मुख्य मार्ग नहीं बन पाने का कारण 2वर्ष पूर्व सूचना के अधिकार अधिनियम में पूछा जिसका जवाब लोक निर्माण विभाग ने शासन द्वारा प्रस्तावित होने की बात कही आज जहां एक ओर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 21 वर्ष पूर्ण होने को है वहीं कई ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं ।।