शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के निवास पर जाकर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने उन्हें सेना में कमीशन होने पर शुभकामनाएं दी।

0
272

शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के निवास पर जाकर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने उन्हें सेना में कमीशन होने पर शुभकामनाएं दी।

*- लेफ्टिनेंट ज्योति की यह उनके शहीद पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है: त्रिवेन्द्र*

*- सेना में जाकर वीरभूमि की बेटी अब देश की बेटी हो चुकी है जिसपर हमें गर्व है: त्रिवेन्द्र*

आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अमर शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल के निवास पर पहुंचे। उन्होंने लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल को सेना में कमीशन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश रक्षा में पति की शाहदत के बाद अब वीरांगनाएं स्वयं अदम्य साहस के साथ देश रक्षा में सीमा पर मोर्चा संभालने लगी हैं।

मई 2018 में शहीद दीपक ने मां भारती की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं का जज्बा, साहस और धैर्य वंदनीय है। इनकी प्रेरणा मातृभूमि पर मिटने के इतिहास में जरूर एक नया अध्याय जोड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि लेफ्टिनेंट ज्योति की यह उनके शहीद पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने सैन्य धाम में वीरांगनाओं के जज्बे को नमन करते हुए कहा कि देशसेवा करने की ‘सैन्यधाम’ की इस गौरवशाली परंपरा को बनाये रखने के लिए बेटी ज्योति ने हमें गौरवान्वित किया है। पूर्व सीएम ने लेफ्टिनेंट ज्योति को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट ज्योति के बच्चों के साथ ही पूरा परिवार मौजूद था।