रक्त दान शिविर में 30लोगों ने किया रक्त दान

0
241

रक्त दान शिविर में 30लोगों ने किया रक्त दान

आज 23 दिसम्बर को अटल सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भारतीय अटल सेना उत्तराखंड और गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अरहत बाज़ार द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्त्दान शिविर का आयोजन गुरू सिंह सभा अरहात बाज़ार मैं सुबह 11 बजे से किया गया श्रीमती रमा गोयल राष्ट्रिये अद्यक्ष महिला मोर्चा जी द्वारा बताया गया की गत पिछ्ले सप्ताह से ये सेवा कार्य किया जा रहा है 18 दिसम्बर को एक रेली का आयोजन किया गया ,19 को कुष्ट आश्रम मै कम्बल वितरित किये गये,20 को पृथिविनाथ मन्दिर मै वैक्सीनेशन केम्प लगाया गया,21 को मिलन केंद्र मै अटल जी के जीवन पर एक क्विज़ का आयोजन किया गया और सेनिटारी नेप्कींन वितरित किये 22 को महिला आश्रम लक्ष्मण चोक मैं कम्बल और फल वितरित किये और आज 23 को लग्भाग 30 लोगों ने इस शिविर मैं रक्त्दान किया इस कार्यक्रम मैं  राजकुमार पुरोहित,अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा स. गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी, गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, स्टोर इंचार्ज सेवा सिंह मथारू जी ,राजीव सच्चर,जितेन्दर दन्दोना,साधना जयराज ,रवि कान्त शर्मा,विकास गुप्ता,गोविंद वाध्वा,राघव गोयल,शिवम ,मनोज धीमन,नेहा धीमन ,परवीन शर्मा,नितिन अगरवाल,सन्दीप शर्मा,अनिता बिषट,बबिता गुप्ता,सुमन जैन,अमीता गोयल,राखी गुप्ता आदी मौजूद रहे