बीएमडब्ल्यू  के प्रथम इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव वेहिकल का भारत में आगमन

0
278

बीएमडब्ल्यू  के प्रथम इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव वेहिकल का भारत में आगमन
-बीएमडब्ल्यू ग्रुप का नया टेक्नोलॉजी फ्लैगशिप सस्टेनेबल और जिम्मेदार
देहरादून। पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स को आज भारत में लॉन्च किया गया बॉर्न इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आईएक्स वाहन बीएमडब्ल्यू ग्रुप की नई टेक्नोलॉजी फ्लैगशिप है यह पहली बीएमडब्ल्यू है जिसके पदनाम में कोई संख्या सूचक चिन्ह नहीं है आईएक्स प्रथम बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक ऑल.व्हील ड्राइव वेहिकल ;स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी वेहिकलद्ध का प्रतीक है। यह बड़ी सहजतापूर्वक शून्य -उत्सर्जन के साथ प्रीमियम मोबिलिटी, स्पोर्टिंग फुर्ती और लग्जूरिअस जगह के साथ लम्बी रेंज को संयोजित करती है।
विक्रम पावाह, प्रेसीडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि, ”तेजी से बदलते विश्व में पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स नई जेनरेशन के लिए अल्टीमेट ड्राइविंग मशीन है एक्स5 की फंग्क्शनेलिटी, एक्स6 के डाइनैमिक्स और एक्स7 के आकर्षक रूप-रंग के साथ संयोजित आधुनिकतम बीएमडब्ल्यू ईड्राइव टेक्नोलॉजी से एक नए जमाने के चिन्ह का जन्म हुआ है। बॉर्न इलेक्ट्रिक, यह अपने संपूर्ण जीवनचक्र में प्रोडक्शन से लेकर उपयोग और अंत तक सस्टेनेबिलिटी के सिद्धान्तों को आत्मसात करती है, और प्राकृतिक और पुनर्चक्रण योग्य पदार्थों का व्यापक उपयोग करती है। यह एक कार से कहीं ज्यादा है – यह जीवन का आधुनिक रास्ता है!“
पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स मटैलिक पेंटवर्क्स मिनरल वाइट, फाइटॉनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और सॉफिस्टो ग्रे रंगों में उपलब्ध है यह ऑप्शनल बीएमडब्ल्यू इंडिविडुअल अवेंचुराइन रेड मटैलिक पेंटफिनिश में भी मिलती है विशिष्ट ओलिव-लीफ टैंड नेचुरल लेदर अपहोल्स्ट्री इंटीरिअर डिजाइन सूट’ कैस्टेनीअ रंग योजना में आती है
‘शाइ टेक’ (स्टेल्थ टेक्नोलॉजी) वह टेक्नोलॉजी है जो एक्स्टीरअर और इंटीरिअर फीचर्स के साथ नजर से ओझल रहती है, जो केवल इस्तेमाल में होने पर ही दिखाई देती है, ये फीचर्स इस प्रकार हैं – सेन्सर्स, कैमरा और रडारटेक के साथ बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, बॉडीएजिंग में प्रॉक्सिमिटी सेन्सर्स, फ्लश डोर ओपनर्स, फ्रंट लोगो के नीचे वॉशर, रीयर लोगो में वॉशर के साथ कैमरा इंटीग्रेटेड स्पीकर्स, इंस्ट्रुमेण्ट पैनल में बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्लेंज प्रोजेक्टर एवं अन्य
यह कार कंप्लीटली.बिल्ट.अप युनिट के रूप में उपलब्ध है और भारत में बड़े महानगरों में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप और शॉप.बीएमडब्ल्यू.इन के माध्यम से बुक की जा सकती है डिलिवरीज अप्रैल 2022 की शुरुआत से आरंभ होगी पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स को आईएनआर 11590000 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है।