रुड़की। एक बंद मकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात की है। दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भारतनगर बंदा रोड निवासी नसीम गुरुवार को किसी काम से परिवार समेत बाहर गया था। नसीम के मकान पर ताला लगा हुआ था। देर रात को नसीम के मकान में आग लग गई। मकान से आग की लपटें उठती देख किसी ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गली संकरी होने के कारण दमकल टीम की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई।दमकल की टीम ने किसी तरह से मकान तक गाड़ी की पाइपलाइन पहुंचाई। जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से फर्नीचर, बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गया था। आग से करीब 40 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। फायर स्टेशन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आग लगने की वजह तथा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।