जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत

0
227

हरिद्वार। लक्सर में एक विवहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाहिता का लगभग एक साल पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतका के पिता ने उनकी पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई। उसके बाद पत्नी से जहरीले पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के के परिजनों को सूचना नहीं दी और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत के बाद डॉक्टरों ने ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद विवाहिता के पिता ब्रिजेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में पिता ने ससुरालियों पर हत्या का शक जताया है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। शुरुआत में पति-पत्नी गांव से बाहर रह रहे थे, लेकिन करीब छह महीने से दोनों गांव में रह रहे थे। ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग भी कर रहे थे। इस मामले में एसएसआई सिरोला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। उसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।