महाराष्ट्र से चलकर पौड़ी पहुंचे नंदी महाराज, बाबा केदार के करेंगे दर्शन

Share and Enjoy !

Shares

श्रीनगर। महाराष्ट्र से चलकर 5 सदस्यीय दल के साथ नंदी बैल पौड़ी पहुंचा तो बैल को देखकर लोग हैरान रह गए। इस बैल के सींग आम बैलों की तुलना में काफी बड़े हैं, जबकि इसका वजन भी 850 किलो है। इस बैल को देवतुल्य माना जा रहा है। जब ये बैल पौड़ी पहुंचा तो इसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह नंदी बैल लोगों के सवालों का जवाब अपने सिर को हिलाकर हां या ना में देता है, जिसको देखकर लोग काफी हैरान हैं। बैल के मालिक ने बताया कि बैल को महाराष्ट्र से लेकर आए हैं और इस बैल के साथ वो केदारनाथ और बदरीनाथ जा रहे हैं। दर्शन के वाद वापस महाराष्ट्र लौट जाएंगे। बैल स्वामी ने बताया कि नंदी महाराज 17 अक्टूबर को महाराष्ट्र के हिंगोली से चले थे। जो जगह-जगह मुख्य धर्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए पौड़ी पहुंचे हैं। नंदी महाराज को उनके चाहने वालों ने गोपाल नाम दिया है। नंदी महाराज विभिन्न फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें भाई भाई, प्यार किया तो डरना क्या, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुपर हिट सो श्घ् नम शिवाय में भी नंदी महाराज दिख चुके हैं। अब नंदी भगवान शिव के दर केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares