नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

0
492

देहरादून। सहसपुर थाना पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1308 नशीले कैप्सूल और 1200 टैबलेट बरामद की गयी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौर हो कि सहसपुर थाना पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के पास से 1308 नशीले कैप्सूल और 1200 टैबलेट बरामद किये गये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टीम गठित की गई है। पकड़े गए आरोपी का नाम सईदूजामा कुरैशी है। आरोपी मोहल्ला झोझियान पुरकाजी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो हाल में सहसपुर देहरादून में रहता है।