केजरी वाल की सभा मे रामनगर से हजारो कार्यकर्ता जॉएँगे काशीपुर राज्य के हित मे होगी बड़ी घोषणा

0
264

केजरी वाल की सभा मे रामनगर से हजारो कार्यकर्ता जॉएँगे काशीपुर राज्य के हित मे होगी बड़ी घोषणा

रामनगर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अद्यक्ष अरविंद केजरीवाल की कशीपुर जन सभा मे रामनगर क्षेत्र से हजारो की तादात में कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। केजरीवाल के कुमाऊ दौरे को लेकर हर जगह कार्यकर्ता उत्साहित है। सोमवार को पीरूमदरा, मालधन ओर रामनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाद्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि मंगलवार को उत्तरखण्ड राज्य के लिए कई नई घोषणा केजरीवाल करेंगे। घोषणा भी ऐसी जो आज तक न तो भाजपा कर पाई और न ही कांग्रेस। जो घोषणा होगी वह आम आदमी की सरकार बनते ही उनपर फौरी कार्यवाही होगी। ताकि लोगो को लगेगा कि जो सरकार हमने बनाई है वह आद्यात्मिक राजधानी से लेकर बिजली गारंटी, रोजगार, तीर्थ यात्रा जैसे काम धरातल में कर रही है। काशीपुर चलो अभियान के लिए कार्यकर्ताओ को अलग अलग दायित्व सौपे गए है। केजरीवाल जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ता सभी उत्साहित थे। इस दौरान संगठन मंत्री भाष्कर जोशी , नगर अद्यक्ष नवीन नैथानी, ललित मोहन पांडे, दिनेश चंद्र, सोनी देवी,मंजू नैथानी, शबाना सैफी हिमांशु तिवारी, निश्चय पपनै, डॉ एसएस मनराल, कुंदन सिंह रावत, निर्मल पाठक, कलीम सैफी मालधन से धनराज, दीनदयाल, मयंक कोहली अनु शर्मा नितिन कंडारी एसएस मनराल संजय कमल गिरीश चंद्र धर्मेंद्र खरतीयाल नसीमा बेगम, जुल्फकार अली, जुबेर, आसिफ इकबाल मौजूद रहे।