बाजार बंद रखकर सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि 

0
471

कोटद्वार। कोटद्वार में शोक के रूप में पूरा बाजार बंद किया गया है। यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें लोग भावुक दिखे और लोग दिल से जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहे हैं। उत्तरकाशी में भी सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रहे। पौड़ी में बाजार पूरी तरह बंद रहे। श्रीनगर में विभिन्न संगठनों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा द्वारा सीडीएस स्व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर ऋषिकेश के बीस बीघा स्थित केदारेश्वर मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर बिपिन रावत व सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।