प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो गुट भिड़े

0
200

रुड़की। कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ सिविल लाइन जुलूस मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर जुलूस में शामिल कार्यकर्त्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यहां पर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।