लखवाड़ परियोजना से ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ेगी उत्तराखंड की ताकत

0
250

लखवाड़ परियोजना से ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ेगी उत्तराखंड की ताकत

 

डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला

लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना का सपना वर्ष 1976 में देखा गया था। केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद कार्य शुरू हुआ। वर्ष 1987 से 1992 तक लगभग 40 किमी सड़क, बुनियादी ढांचागत कार्य, डाइवर्जन टनल, इंटेक का खुदान कार्य, भूमिगत विद्युत गृह का खुदान कार्य, कंट्रोल रूम एडिट, टेलरेस टनल का खुदान कार्य किया गया। लगभग 30 प्रतिशत कार्य होने के बाद परियोजना का काम वर्ष 1992 में पर्यावरणीय पहलुओं के चलते रोक दिया गया था। 300 मेगावाट की इस परियोजना को दोबारा शुरू करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरणीय स्वीकृति मिलनी बाकी थी। इसी साल फरवरी में केंद्र से पर्यावरणीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई थी। परियोजना के बजट का पुनर्मूल्यांकन किए जाने के बाद केंद्रीय वित्त समिति से मंजूरी का इंतजार था।लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के रूप में केंद्र सरकार से एक और तोहफा आया है। यमुना नदी पर बनने वाली 300 मेगावाट की लखवाड़ जल विद्युत परियोजना से उत्तराखंड की ऊर्जा के क्षेत्र में ताकत बढ़ेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश समेत पांच अन्य पड़ोसी राज्यों को भी पीने और सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। पखवाड़े भर के अंतराल में उत्तराखंड के हिस्से यह चौथी बड़ी उपलब्धि आई है। इससे पहले दूनदिल्ली आर्थिक गलियारा, देहरादून से मेरठ के बीच एक्सप्रेस-वे के लिए एलिवेटेड रोड और चारधाम आलवेदर परियोजना की बाधाएं दूर कर केंद्र सरकार उत्तराखंड की बड़ी मुश्किलें हल कर चुका है। देहरादून जिला मुख्यालय से करीब 72 किलोमीटर दूर पछवादून में लोहारी व जुड्डो गांव के निकट इस परियोजना के लिए यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। बांध की जल संग्रहण क्षमता 330.66 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी। जिससे करीब 33780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के पूर्ण होने पर राज्य को 40 से 60 लाख यूनिट बिजली प्राप्त होने का अनुमान है, जो कि पीक आवर में प्रदेश में होने वाली विद्युत कमी से भी अधिक है। ऐसे में उत्तराखंड अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ ही बिजली बेच भी सकेगा। लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का लाभ उत्तराखंड समेत सात छह राज्यों को मिलेगा। इससे दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान को 78.83 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी प्राप्त होगा। वर्ष 1994 में यमुना के बेसिन क्षेत्र वाले इन राज्यों के मध्य यह समझौता हुआ था लखवाड़ परियोजना से टिहरी जिले के 22 और देहरादून जिले के 10 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी का विस्थापन किया जाना है। लेकिन, अन्य राज्यों के साथ बैंकिंग के तहत उत्तराखंड के हिस्से की 7.0 से 10 एमयू बिजली सेंट्रल पूल पहले ही काट लेता है। ऐसे में नियत कोटे से बैंकिंग की बिजली काटकर बची हुई बिजली उत्तराखंड को प्रदान की जाती है। ऐसे में अक्सर यह बिजली मांग से कम पड़ जाती है। जिसके लिए कुछ बिजली उत्तराखंड सेंट्रल पूल से और खरीदता है। हालांकि, इन दिनों उत्पादन कम होने के बावजूद राहत की बात यह है कि खपत भी घट गई है इससे राज्य आर्थिक रूप से तो मजबूत होगा ही, साथ ही पर्वतीय इलाकों में सुचारू विद्युत आपूर्ति में भी सक्षम हो सकेगा। केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रदेश सरकार इस योजना पर तेजी से कदम बढ़ाएगी। सरकार को चाहिए कि इसके लिए अभी से एक मजबूत प्रबंधन तंत्र विकसित किया जाए जो इस पर लगातार केंद्र से दिशानिर्देश प्राप्त करता रहे। लेकिन साल 2000 में जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग हो गया, तब उत्तर प्रदेश सरकार को इन दोनों ही निर्माणाधीन परियोजनाओं को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करना पड़ा. जिसके बाद इसके निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई थी.