भाजपा ने किया कई सीटिंग विधायकों का पत्ता साफ

0
248

देहरादून। भारी विरोध के चलते उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी भी टिकट बंटवारे में फंूक फंूक कर कदम रख रही है। भाजपा ने केदारनाथ से पूर्व विधायक शैलारानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीष सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा और कोटद्वार से रितु खंडूरी भूषण बीजेपी के टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इस​ लिस्ट में सबसे खास सिटिंग विधायकों के टिकट कटना रही।
बीजेपी ने झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट काटकर कांग्रेस से आए राजपाल सिंह को टिकट दिया. राजपाल का मुकाबला यहां काग्रेस के वीरेंद्र सिंह जाटी से होगा। इसी तरह लालकुआं सीट से सिटिंग विधायक नवीन दुमका का टिकट कटा और यहां से कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट को टिकट मिल गया। अब बिष्ट का मुकाबला यहां हरीश रावत से होगा। साल 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को पार्टी ने हल्द्वानी से फिर प्रत्याशी बनाया। रौतेला का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदयेश से होगा।