गलवान कथित तौर पर चीनी झंडा फहराने के मामले में कांग्रेस की तिखी प्रतिक्रिया

0
457

दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने गलवान घाटी में कथित रूप से चीनी झंडा फहराए जाने की खबर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मजबूत फैसलों की जरूरत होती है। खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती। ष्इस मुद्दे पर अब तक विदेश मंत्रालय की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हालांकि, कुछ दिन पहले चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों के नए नाम रखने के बाद केंद्र सरकार की ओर से टिप्पणी की गई थी। इसी बीच चीनी मीडिया की ओर से नसीहत दी गई है कि सीमा पर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए भारत को द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाना होगा।