प्रेक्षकों की विज्ञापन और पेड न्यूज पर रहेगी पैनी नजर

0
268

पौड़ी। जनपद की 6 विधानसभाओं में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने सामान्य प्रेक्षक पौड़ी पहुंचे। प्रेक्षकों ने सबसे पहले एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के विज्ञापन फाइल की जांच की। साथ ही उन्होंने विज्ञापनों पर नोडल अधिकारी को पैनी नजर रखने को कहा। इसके बाद प्रेक्षकों ने निर्वाचन की विभिन्न तैयारियां का जायजा लिया।
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पौड़ी पहुंचे और सबसे पहले मीडिया अनुवीक्षण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के विज्ञापनों और पेड न्यूज पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रेक्षकों ने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जनपद में बनाये गए क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्रा ने प्रशासन को मतदान में लोगों की अधिकाधिक भागीदारी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। मतदान स्थलों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, विद्युत, शेड आदि की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों पर जरूरत के अनुसार सुरक्षा बल तथा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में बाधक किसी भी अवरोध का समय रहते समाधान करने के निर्देश दिए।इन दिनों भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं। इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीतिक पार्टियों ने 14 फरवरी को लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना की लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी रैली और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार के लिए सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने के आदेश दिए हैं। राजनीति पार्टियों को सामाजिक दूरी के साथ-साथ अधिक से अधिक प्रचार करना भी चुनौती पूर्ण है। ऐसे में सोशल मीडिया से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इस बार का अधिकतर चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर ही दिखाई देगा।