सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई।

0
294

सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई।
पौड़ी (वीरेंद्र रावत)सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से लाइव प्रसारण के माध्यम से उत्तराखंड के 70 विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने वाले समय में काफी सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग सहित अन्य में भी बेहतर कार्य किये गए हैं। कहा कि राज्य सरकार ने जो भी घोषणाएं की है उन्हें धरालत पर उतारने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अध्यन हेतु मोबाइल टैबलेट वितरण किये जा रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत और नेपाल को जोड़ने वाले पुल की स्वीकृति भी दे दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का पहला विकसित राज्य बनेगा। कहा कि सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी, उपनल, पीआरडी, अथिति शिक्षक सहित अन्य कार्मिकों का वेतन में वृद्वि की है। वहीं जनपद पौड़ी गढ़वाल के 06 विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया
जनपद के 06 विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों द्वारा प्रतिभाग कर सरकार द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धि गिनाई। इधर बस स्टेशन पौड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक मुकेश कोहली ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार जनता के हितों में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने के लिए न्यूनतम प्रतिशत पर ऋण वितरित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि हर क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रहे लोगों अन्य लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिये। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर लोगों को सम्मानित किया तथा स्वयं सहायता समूहों को 05-05 लाख के चेक वितरित भी किये गए।

श्रीनगर विधानसभा में सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें जिससे स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकेंगे। कहा की देश के मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ लोगों को आसानी से प्राप्त हो रहा है। विधानसभा चौबट्टाखाल में सांसद अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर उन्होंने लगभग 2 हजार से अधिक लोगों को निर्वाचन मतदाता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों तक विकास पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई।

विधानसभा कोटद्वार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में सरकार ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। कहा की हर व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से लाभाविन्त कर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मजबूती के साथ कार्य करना होगा, जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकेंगे।

विधानसभा यमकेश्वर में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत हर गांव को विकास की ओर बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। कहा की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरित किए।

विधानसभा लैंसडाउन के अंतर्गत धुमाकोट पटोटिया में स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष में वहां उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर क्षेत्र में कार्य करना जरूरी है। कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख कोट श्रीमती पूर्णिमा नेगी, उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, यमकेश्वर प्रमोद कुमार, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडाउन स्मृता परमार, पीडी संजीव कुमार रॉय, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल सहित अन्य उपस्थित थे।