सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा से अच्छा विकल्प और कोई नहीं: त्रिवेन्द्र

0
664

सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा से अच्छा विकल्प और कोई नहीं: त्रिवेन्द्र

आज राजकीय इंटर कॉलेज थानो में रानीपोखरी महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा रानीपोखरी मंडल के थानों न्याय पंचायत की करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सिंधवाल गांव पुल सूर्य सेन पंपिंग योजना सिम याद मार्ग कालीमाटी सोलर पंप योजना पशु चिकित्सालय थानों इको पार्क थानों सहित लगभग 17 करोड की योजनाओं का लोकार्पण किया गया तथा 2 करोड़ 80 लाख करोड़ के दो पेयजल नलकूप तलाई थानों तथा बड़कोट रानीपोखरी पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रही है तथा आगे भी रहेगी जैसे महिला को पति की संपत्ति में अधिकार व महिला समूहों को बिना ब्याज का 05 लाख तक का ऋण ग्रोथ सेंटर का निर्माण हमारी प्राथमिकता रही है तथा इस विधानसभा में हमारे द्वारा अनेक बड़े काम किए गए हैं जो कि भविष्य में बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग से अनापत्ति ना मिलने के कारण कुछ सड़कें बाधित हैं जिनके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं तथा जल्दी ही उनका निस्तारण भी किया जाएगा महिला मोर्चा में मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की महिला उत्थान से संबंधित योजनाओं का व्याख्यान किया तथा कहां की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है महिला मोर्चा सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि रावत द्वारा की गई तथा संचालन पूजा पुंडीर एवं सुचिता रावत के संयुक्त संचालन में किया गया सम्मेलन में राजेंद्र सिंह मनवाल दीवान सिंह रावत रुचिता ठाकुर प्रेम किशोर चमोली ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में पूर्व दायित्व धारी ब्रज भूषण गैरोला ब्लाक प्रमुख रायपुर ममता देवी ग्राम प्रधान थानों बबीता तिवारी ग्राम प्रधान संगीता देवी प्रधान सन गांव हेमंती रावत प्रधान हल्द्वानी संजना कठित ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल बीडीसी नीतू खत्री गीता नेगी मधुबाला मनवाल अनिल तीर्थ वाल चंद्र प्रकाश तिवारी ओंकार सिंह उषा रावत ममता नयाल सुभाष रावत प्रेम पुंडीर राजपाल सिंह हरि सिंह सोलंकी अनिल कठित चरण सिंह रावत जयेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह सुमेधा पुरोहित सरिता सोलंकी अनीता देवी विजय लक्ष्मी पुंडीर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम में 30 महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की तथा वृद्ध महिलाओं का शॉल उड़ाकर भी सम्मान किया गया