मुख्य आयकर आयुक्त विपिन चन्द्र हुए सेवानिवृत

0
300

मुख्य आयकर आयुक्त विपिन चन्द्र हुए सेवानिवृत

देहरादून।
लगभग 35 वर्ष से भी अधिक कार्यकाल के उपरान्त गत 15 फरवरी को विपिन चन्द्र, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून के पद से सेवानिवृत हुए. आयकर विभाग, देहरादून ने इस अवसर पर एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जिस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. गाज़ियाबाद क्षेत्र के मुख्य आयकर आयुक्त, क्रिन्वंत सहाय, अलीगढ़ क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त, अशोक सरोहा और आयकर आयुक्त (अपील्स) देहरादून, नरेंद्र सिंह जंगपांगी समारोह में उपस्थित थे. इस अवसर पर बोलते हुए प्रधान आयकर आयुक्त, देहरादून, सुनील वर्मा ने विपिन चन्द्र की आयकर विभाग को दी गयी उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद किया और भविष्य के लिए उन्हें और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर तूलिका चन्द्र को शुभकामनाएं दीं. विपिन चन्द्र की हाल ही में उत्तराखंड राज्य के सूचना आयोग में बतौर सूचना आयुक्त नियुक्ति हुई है और शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगें. उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल की तहसील धूमाकोट के गावं डाबरी के निवासी विपिन चन्द्र वर्ष 1987 में भारतीय राजस्व सेवा में आने से पहले भारतीय वन सेवा के अधिकारी थे. आयकर विभाग के इलावा, इन्होंने प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में बतौर संयुक्त सचिव अपनी सेवाएं दी है. शिक्षाविद होने के साथ-साथ एक कुशल एवं प्रभावी प्रशासक के रूप में अपने विभाग में लोकप्रिय हैं.