भाजपा के हाथों में खेल रहे है कुमार विश्रास -रावत रामनगर

0
358

भाजपा के हाथों में खेल रहे है कुमार विश्रास
-रावत रामनगर।
आम आदमी पार्टी के प्रचार कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रामनगर शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि कुमार विश्वास की अरविंद केजरीवाल के प्रति की गई टिप्पणी उनकी नही है।बल्कि जो भाषा वह बोल रहे है वह भाजपा की ही हो सकती है। रावत ने कहा कि बीते 10 सालों से वे इस बात को क्यों नहीं कह पाए। आखिर अब उन्हें कैसे याद आई क्योंकि आज पंजाब के चुनाव हो रहे हैं बीजेपी को पांच राज्यों के चुनाव में अपनी हार नजर आ रही है इसलिए ढाल बनाकर के कुमार विश्वास से केजरीवाल के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश घोर निंदा करती हैं क्योंकि कुमार विश्वास आज दिन तक कहां थे अगर उनको इस बात की किसी की जानकारी थी।शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जो आरोप लगाए गए है वह बेबुनियाद हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने बताया कि पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है और उत्तराखंड में भी बिना आम आदमी पार्टी के किसी की सरकार नहीं बनेगी जिसकी भी सरकार बनेगी उसको केजरीवाल से मदद लेने की जरूरत पड़ेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से बौखलाकर कुमार विश्वास अनर्गल ओर घृणित बयानबाजी कर रहे है।