प्रमुख राजनीतिक दल इसी सप्ताह करेंगे मैनिफेस्टो जारी

0
305

देहरादून। उत्तराखंड चुनाव की सरगर्मियों के चरम पर अब घोषणा पत्र का दौर आ गया है। उम्मीदवारों की घोषणा, नामांकन और ​नामांकन वापस लिये जाने के बाद अब राजनीतिक दलों के सामने मैनिफेस्टो जारी करने की होड़ नज़र आ रही है। उत्तराखंड में सरकार बनने पर पार्टियां प्राथमिकता के आधार पर क्या काम करेंगी। किस पार्टी की सरकार का राज्य को लेकर क्या नज़रिया रहेगा। इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब देने के लिए कांग्रेस बुधवार को तो बीजेपी गुरुवार को घोषणा पत्र लेकर आ रही है। आम आदमी पार्टी भी इसी हफ्ते घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी में है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने घोषणा पत्र के मुख्य मुद्दों के बारे में बताते हुए दावा कर रही हैं कि उनकी सरकार उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास को केंद्र में रखेगी। कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्मान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं नहीं करेगी, बल्कि उन पर ​सरकार कितना अमल करती है। इसकी निगरानी के लिए एक कमेटी भी बनाए जाएगी। वहीं, बीजेपी की मैनिफेस्टो कमेटी के प्रमुख रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बेरोज़गारी, अनुसूचित जाति जनजाति विकास और महिलाओं आदि सभी वर्गों व मुद्दों को फोकस में रखेगी।