रुझानों में भाजपा को बहुमत,पार्टी कार्यालय में जश्न का माहोल

0
420

देहरादून। उत्तराखंड चुनाव के नतीजों को लेकर सुबह 8 बजे से ही रुझानों का सिलसिला शुरू हो चुका है और अब सुबह 10 बजे तक के रुझान दिखा रहे हैं कि भाजपा बहुमत के आंकड़े के करीब है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में ​से 65 से 60 सीटों पर रुझान आ चुके हैं जिनमें से कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चलती हुई नज़र आ रही है। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि सीएम धामी पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का खाता अब तक खुलता नहीं दिख रहा है, वहीं अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रहे हैं।
सीएम पुष्कर धामी खटीमा सीट से 905 वोटों से पिछड़े हुए बताए जा रहे हैं, वहीं लालकुआं सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बढ़त बनाने के बाद 5000 से ज़्यादा वोटों से पिछड़ गए हैं। यहां मोहन सिंह बिष्ट ने बढ़त बना ली है। बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य पिछड़कर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि अब तक दूसरे दौर की काउंटिंग से ही रुझान सामने आ रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं के एक एक वोट को अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी लगातार कह रही हैं कि अगले राउंड्स की काउंटिंग तक इंतज़ार करना चाहिए ,जबकि भाजपा के प्रवक्ता ने पार्टी की जीत का दावा कर दिया है। इधर, भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। यहां कार्यकर्ता उत्तराखंड में एक बार फिर कमल खिलने की बात कहते हुए नाचते गाते दिख रहे हैं।