कांग्रेस के खाते में गई पहली सीट,पूर्व सीएम हरीश 11 हजार मतो से पीछे

0
156

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। यहां अब तक आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है। यहां कांग्रेस 20 के आसपास सीटों पर सिमटती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।
उत्तराखंड चुनाव परिणाम जैसे जैसे सामने आ रहे हैं। वैसे ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस दौरान उनके एजेंट भी उम्मीद छोड़ते नजर आ रहे हैं। कई एजेंटों ने काउंटिंग स्‍थल को छोड़ दिया है।

 

विकासनगर में भाजपा व चकराता में कांग्रेस आगे
देहरादून। विकासनगर विधानसभा सीट पर 7वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। यहां पर बीजेपी कांग्रेस से आगे दिख रही है। सातवें राउंड में सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को मिले 4729 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात को 2615 वोट मिले हैं। वहीं जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान 5289 वोट से आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड में चुनावी मतगणना के दौरान देहरादून की चकराता सीट पर चौथे राउंथ की मतगणना पूरी हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस कुछ आगे नजर आ रही हैं। चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 2884 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल को 2246 वोट मिले हैं।

टिहरी के रुझान
1- धनोल्टी से भाजपा प्रत्याशी 894 वोटों से आगे
2- प्रताप नगर से कांग्रेस प्रत्याशी 300 वोटों से आगे
3- टिहरी सीट से भाजपा 805 वोटों से आगे
4- घनसाली सीट पर 23 वोटों से कांग्रेस आगे
5- देवप्रयाग में 129 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे
6- नरेंद्र नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 1544 वोटों की बढ़त